Banu Pragyavan - Online Global Quiz Contest
बनूं प्रज्ञावान - ऑनलाइन ग्लोबल प्रश्न प्रतियोगिता

RULES

  • Banu Pragyavan - Online Global Quiz Contest is a series of 18 online global open book quiz contests in Hindi conducted under the guidance of respected Samani Malay Pragyaji & Samani Neeti Pragyaji.
  • The contests will be based on 9 books authored by Acharya Shri Mahapragyaji. Each book will be divided in two parts in the tentative sequence of books listed on the website & promotional materials.
  • All contestants need to register by visiting this https://contest.jvbharati.org/apply for Kare Aatmothan Banen Vardhaman Part 3 contest series.
  • Registration is free of cost. You will be issued an enrolment number that will be required to take the quiz on the Sambodhi App. You need to register only once for the entire series of contests.
  • Contest will be conducted on the Sambodhi A Speako Library Mobile Application. Download the app for free from Apple App Store or Google Play Store.
  • The contests will be conducted over 18 months from May 2023 – October 2024 In the dates as follows : in the year 2023 - 6th May , 3rd June , 1st July , 5th August , 2nd September, 7th October, 4th November, 2nd December & in the year 2024 – 6th January, 3rd February, 2nd March, 6th April, 5th May, 1st June, 6th July, 3rd August, 7th September, 5th October.
  • Contest timings – 8.15PM – 11.15PM IST. The contest will be available for 3 Hours.. The Contestants can begin anytime during the period but must finish before the end time.
  • The contests will be run simultaneously all over the globe. Please convert the above timings to your local timings as applicable.
  • The contest website and flyers will publish links to the free audio book and free PDF book for each contest in due course to help you prepare. Links to purchase physical books will also be provided. The Contest Details will be available at the following YouTube channels : https://www.youtube.com/@jainvishvabharati https://www.youtube.com/@BanenVardhaman
  • A mock test for each contest will be available on Sambodhi App to practice and get acquainted with the app quiz format.
  • The link to the quiz will be provided on the Sambodhi app in the “TEST” section at the designated contest times. Please ensure strong Internet connectivity for a smooth contest experience.
  • On the app, click on the “TEST” icon, Select Online Exam - enter your contest enrollment number to begin the contest.
  • The contest quiz will consist of 25 multiple choice and 25 true/false type questions in Hindi. The quiz will be in an open book format.
  • Each correct answer will score plus 2 points. There is no penalty for incorrect or missed questions. The total score will be out of 100.
  • Initially each question will be available for 2 minutes to answer. The skipped questions will reappear before stipulated end time till answered.
  • Answers cannot be changed or altered once filled. Tests can be taken only once.
  • Top 20 winners will be decided based on “Highest Score - Earliest Submission (Earliest Timing)" criteria. Tie breakers will be announced if needed.
  • The contest winners will be recognized on the contest website and through social media.
  • Top 20 winners will each be awarded Rs.1100/- or the local currency equivalent for each contest.
  • A contestant will be selected as winner to the maximum of two times during the 18 contests.
  • Result winners for individual contest shall be announced and time taken and score obtained shall be considered. Contestant participating in all 18 series shall be distinguished
  • Contest organizers, under the Spiritual guidance of respected Samani Malaypragyaji & Samani Neetipragyaji reserve the right to amend any and all contest rules/guidelines as needed, and their decision will be final and binding in case of any and all disputes.

    India Time : 8.15pm to 11.15pm IST
    London Time : 3.45pm to 6.46pm
    New York Time: 10.45am to 01.45pm
    Nepal Time: 8.30pm to 11.30pm

नियमावली

  • यह 18 श्रृंखलाओं का एक ऑनलाइन ग्लोबल ओपन बुक क्विज़ है। आदरास्पद समणी मलयप्रज्ञाजी व समणी नीतिप्रज्ञा जी के मार्गदर्शन में हिन्दी भाषा में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
  • प्रतियोगिताएं आचार्य श्री महाप्रज्ञजी द्वारा लिखित 9 पुस्तकों पर आधारित होंगी। प्रत्येक पुस्तक को लगभग दो समान भागों में विभक्त किया जाएगा एवं वेबसाइट आदि पर इसी अनुसार प्रचार सामग्री भी उपलब्ध करवायी जाएगी।
  • सभी प्रतियोगियों को करें आत्मोत्थान, बनें वर्द्धमान भाग-3 हेतु निम्न लिंक पर पंजीयन करवाना होगा- https://contest.jvbharati.org
  • पंजीकरण निःशुल्क रहेगा। आपको एक नामांकन संख्या जारी की जाएगी जिसकी आवश्यकता संबोधि मोबाइल ऐप पर प्रतियोगिता हेतु पंजीयन के समय आवश्यकता रहेगी।
  • प्रतियोगिता संबोधि ए स्पीको लाइब्रेरी मोबाइल एप्लिकेशन पर आयोजित की जाएगी। उक्त ऐप को ऐपल एवं एंड्रोइड पर बिल्कुल निःशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं।
  • प्रतियोगिताओं का आयोजन मई 2023 से अक्टूबर 2024 तक 18 महीनों में निम्न तारीखों पर किया जाएगा-
    इस प्रकार वर्ष 2023 में –
    6 मई, 3 जून, 1 जुलाई, 5 अगस्त, 2 सितंबर, 7 अक्टूबर, 4 नवंबर, 2 दिसंबर और
    वर्ष 2024 में
    6 जनवरी, 3 फरवरी, 2 मार्च, 6 अप्रैल, 5 मई, 1 जून, 6 जुलाई, 3 अगस्त, 7 सितंबर, 5 अक्टूबर को आयोजन होगा।
  • प्रतियोगिता का समय -8.15 सांय से 11.15 रात्रिकाल (भारतीय समय) क्विज का प्रश्नपत्र 3 घंटे के लिए उपलब्ध रहेगा, प्रतिभागी किसी भी समय प्रश्नपत्र हल कर सकेंगे परन्तु समय समाप्ति से पूर्व प्रश्नपत्र को सम्पन्न करना होगा।
  • उक्त क्विज को पूरे विश्व में एक साथ चलाया जाएगा। उपरोक्त समय को सभी प्रतिभागी अपने स्थानीय समय अनुसार परिवर्तित करेंगें।
  • प्रतियोगिता की तैयार हेतु ई बुक, ऑडियो बुक आदि के लिंक सोशल मीडिया के माध्यम से उपलब्ध करवाये जाएंगे। यूट्यूब चैनल के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -
    https://www.youtube.com/@jainvishvabharati
    https://www.youtube.com/@BanenVardhaman
  • प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए मॉक टेस्ट/अभ्यास प्रश्न संबोधि मोबाइल ऐप पर निर्धारित प्रारुप में उपलब्ध रहेगे।
  • प्रश्नोत्तरी का लिंक सम्बोधि ऐप पर टेस्ट अनुभाग में प्रदान किया जाएगा, सुचारु रुप से प्रश्नपत्र हल करने के लिए मोबाइल में अच्छी इंटरनेट सेवा का उपयोग करें।
  • ऐप पर, टेस्ट नाम के आइकन पर क्लिक करें, ऑनलाइन परीक्षा चुनें - अपना प्रतियोगिता नामांकन दर्ज करें, प्रतियोगिता शुरू करने के लिए संख्या।
  • प्रतियोगिता प्रश्नोत्तरी में हिंदी में 25 बहुविकल्पी और 25 सही/गलत प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे। प्रश्नोत्तरी एक खुली किताब के रुप में होगी।
  • प्रत्येक सही उत्तर पर 2 प्राप्तांक प्राप्त होंगे। गलत उत्तर देने पर किसी प्रकार के अंक काटे नहीं जाएंगे। कुल अंक 100 अंको के होंगे।
  • प्रारंभ में प्रत्येक प्रश्न हल करने हेतु 2 मिनट तक स्क्रीन पर रहेगा। जो प्रश्न अनुतरित होंगें वो स्क्रीन पर पुनः उपलब्ध होंगे।
  • एक बार भरे जाने के बाद उत्तर बदले नहीं जा सकते। टेस्ट केवल एक बार लिया जा सकता है।
  • शीर्ष 20 विजेताओं का निर्णय उच्चतम स्कोर - सबसे प्रारंभिक सबमिशन (जल्द से जल्द) के आधार पर किया जाएगा।
  • प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रतियोगिता की वेबसाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान सुनिश्चित की जाएगी।
  • शीर्ष 20 विजेताओं में से प्रत्येक को रु.1100/- या प्रत्येक के लिए स्थानीय मुद्रा के समकक्ष पुरस्कार दिया जाएगा।
  • एक प्रतियोगी को 18 प्रतियोगिताओं के दौरान अधिकतम दो बार विजेता के रूप में चुना जा सकेगा। दुबारा विजेता 6 माह के पश्चात ही बन सकेंगे।
  • संपूर्ण प्रतियोगिता के विजेता अलग से घोषित किए जायेंगे। जिसमें सभी 18क्विज के प्राप्तांक और समय (timing) महत्त्वपूर्ण रहेगी। सभी 18 प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया जायेगा।
  • आदरास्पद समणी मलयप्रज्ञाजी व समणी नीतिप्रज्ञा जी प्रतियोगिता दिशा निर्देशों में संशोधन आदि का अधिकार सुरक्षित रखेंगें एवं विवाद की स्थिति में समणीवृन्द का निर्णय मान्य रहेगा।
    ● भारत का समय - 8.15pm to 11.15pm
    ● लंदन का समय - 3.45pm to 6.45pm
    ● न्यूयॉर्क समय - 10.45am to 1.45pm
    ● नेपाल समय - 8.30pm to 11.30pm